Ind vs Eng: भारत को लगा बड़ा झटका, पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली और मोहम्मद शमी, जानें वजह

Meghraj
Published on:

टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान को हराकर आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी दिखा दी है। मगर अब भारतीय टीम के सामने एक नई चुनौती है। 25 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान भी हो चूका है। इस सीरीज के चलते दोनों टीमों के फैंस में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। मगर इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है।

भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो मैचों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली नहीं आएंगे नज़र। विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैचों में ना होने से टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है। विराट कोहली अपने किसी निजी कारण की वजह से दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें की मोहम्मद शमी भी शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह अपनी चोट के चलते दो मैचों से बाहर है। जिसकी वजह टीम इंडिया की मुसीबत और बढ़ गई है। विराट और मोहम्मद शमी के ना होने की वजह से टीम इंडिया कमजोर नज़र आ रही है।

कल यानी सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गई कि विराट कोहली अपने किसी निजी कारण की वजह से शुरूआती दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। मगर हाँ बेहद जल्द रिप्लेसमेंट का एलान किया जायेगा। विराट कोहली के ना होने की वजह से भारत का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नज़र आ रहा है। विराट कोहली के अलावा अब सिर्फ रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। क्यूंकि दोनों बल्लेबाज़ के अलावा किसी बल्लेबाज़ ने 50 से अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले है।