IND vs ENG: पहले दिन के स्टंप तक इंग्लैंड का स्कोर 302/7, रुट ने जड़ा शतक, डेब्यू प्लेयर आकाश दीप ने लिए 3 विकेट

Meghraj
Published on:

आज से रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू हुआ है। पहले दिन के स्टंप तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन बनाए। इंग्लैंड ने लंच तक अपने 5 विकेट खो दिए थे। हालाँकि, जो रुट और बेन फॉक्स की शानदार पार्टनरशिप ने इंग्लैंड को मजबूती स्तिथि में बनाए रखा। पहले दिन के खत्म होने तक जो रूट और ओली रोबिनसन क्रीज़ पर मौजूद है।

जो रुट अभी 106 रन की शानदार पारी के साथ क्रीज़ पर मौजूद है। यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक है। भारत की तरफ से डेब्यू प्लयर आकाश दीप ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए है। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिरज ने 2 विकेट झटके है। अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 1-1 लिया है।

बता दें कि इस 5 मैचों की सीरीज में भारत अभी 2-1 से आगे है। इस मुकाबले को जीतकर भारत यह सीरीज अपने नाम कर सकती है और इंग्लैंड बराबर। इस टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह पर युवा गेंदबाज़ आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के शुरूआती तीनों बल्लेबाज़ों को आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है।