Ind vs Eng: धर्मशाला टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, पारी और 64 रन से हराया, अश्विन ने बिखेरा इंग्लैंड का टॉप आर्डर

Share on:

भारत ने बड़े शानदार तरीके सीरीज का आखिरी और पांचवा मुकाबला जीता है। भारतीय गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड टीम को मैच में वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली है। भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराया।

यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ी जीत है। कोई भी इंग्लैंड बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाया, भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए है। कुलदीप-बुमराह ने दो विकेट झटके। इसके साथ जडेजा को एक सफलता मिली।

‘भारतीय बल्लेबाज़ों ने मचाया कहर’

भारत ने अपनी पहली पारी 477 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज़ों ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह कारनामा चौथी बार हुआ है, जब टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। आपको बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच में भारत के पाँचों बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक के स्कोर बनाए।

‘इंग्लैंड की पहली पारी’

टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 218 रनो के स्कोर पर आल आउट कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे अधिक 79 रन जैक क्रावले ने बनाया है। शुरूआत टीम की अच्छी रही लेकिन बाद में 4 विकेट के बाद लड़खड़ाते हुए टीम 300 का भी आंकड़ा नही छू पायी। आज भारतीय स्पीनरों का दबदबा रहा। अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने 4 विकेट झटके। वही चाइनामैन कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हए 5 विकेट लिए और रविंद्र जड़ेजा को 1 विकेट मिला।