नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को और क्रिकेट फैन्स को एक और बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि, आज ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिसके बाद अब सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत के बाद इंग्लैंड में भारतीय टीम के एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते अब टीम के तीन अन्य कोचिंग स्टाफ को भी क्वारंटीन किया गया है। वही अब ऋषभ पंत और सपोर्ट स्टाफ के ये सदस्य भी टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं कर सकेंगे। जो की क्रिकेट फैन्स के लिए एक बहुत बड़ा झटका है।
कोरोना की चपेट में पंत
रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में कोविड-19 वायरस टेस्ट किया जा रहा था इस दौरान ऋषभ और सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पंत को आइसोलेट किया गया है। पॉजिटिव आने के बाद अब पंत फिलहाल अपने रिश्तेदारों के घर पर आइसोलेशन में हैं। पॉजिटिव होने की वजह से अब वह बाद में टीम के साथ डरहम नहीं जा सकेंगे। दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ के गले में खराश हो रही थी, जिसके कारण उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सहयोगी स्टाफ हुए आइसोलेट
वहीं पंत के संपर्क में आए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को तीन दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया था और उन्होंने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेटर के कोरोना पॉजिटिव होने की चौका देने वाली खबर ऐसे वक्त में आई है जब पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज से पहले इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और चार स्टाफ सदस्यों सहित सात लोग इस वायरस की चपेट में आ गए थे। वहीं अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जो की 4 अगस्त से खेला जाएगा।