IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को लगे दो बड़े झटके, जडेजा के बाद अब ये खिलाडी हुआ बाहर

Deepak Meena
Published on:

IND vs ENG : भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को चोट के कारण बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, जडेजा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है, जबकि राहुल को दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों की जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि, जडेजा और राहुल दोनों ही भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जडेजा ऑलराउंडर हैं और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम को योगदान मिलता है। राहुल टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और उनके बल्ले से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होती है। जडेजा को हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन चोट लगी थी। वह चौथे दिन के बाद मैदान पर नहीं उतरे थे। राहुल को भी पहले टेस्ट के चौथे दिन चोट लगी थी, लेकिन वह अंत तक मैदान पर रहे थे।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।