IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का फैसला किया भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई।
शुभमन गिल भी फाइनल मुकाबले में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए। लेकिन भारतीय टीम की बेकार स्थिति में एक बार फिर विराट कोहली ने पारी को संभाला और उन्होंने अर्धशतकीय की पारी खेली। लेकिन पेट कमिंस की गेम पर वे आउट हो गए।
इसके बाद केएल राहुल ने विराट के साथ काफी अच्छा सहयोग किया और उन्होंने भी अर्धशक्ति है भारी खेली उन्होंने 66 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शुरू से ही भारतीय खिलाड़ी को अपने काबू में रखते हुए नजर आए भारतीय टीम का एक भी बड़ा खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाया सूर्यकुमार से सबको उम्मीद थी, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
जिस तरह से वर्ल्ड कप में भारत का सफल रहा है ऐसा माना जा रहा था कि भारत इस मैदान पर 300 से ज्यादा का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा करेगी। लेकिन भारत एक के बाद एक झटके से उभर नहीं पाई और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद आसान सा लक्ष्य रखा है। अब सभी की नजरें गेंदबाजो पर टिकी हैं। फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रन का टारगेट रखा है।