IND vs AUS : वर्ल्डकप में टीम इंडिया का विजयी आगाज, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Deepak Meena
Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया, जिसमें पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया यह डिसीजन ऑस्ट्रेलिया के लिए गलत साबित हुआ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही जैसे तैसे पूरा टीम का स्कोर 198 रन तक पहुंचा।

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े बल्लेबाजों को 10 गेंद के अंदर ही पवेलियन पहुंचा दिया। हालांकि भारत के लिए भी 199 रन का लक्ष्य आसान नहीं रहा। भारत का टॉप ऑर्डर कुछ नहीं कर पाया और एक के बाद एक तीन विकेट भारत के गिर गए तीन बल्लेबाज जीरो रन पर आउट हुए।

एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद भारत काफी ज्यादा दबाव में आ गई लेकिन मैदान पर आए विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए टीम को धीरे-धीरे जीत की ओर ले गए हालांकि विराट कोहली इस दौरान अपना शतक पूरा नहीं कर सके और उन्होंने 85 रन की काफी शानदार पारी खेली।

इतना ही केएल राहुल ने 97 रन की धमाकेदार पारी खेली और वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया। अपनी सर जमीन पर भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में जीत के साथ में आगाज हुआ है।