IND vs AUS: भारत को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Ayushi
Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज इस वक़्त अपन शबाब पर है। जहां एक तरफ सीरीज़ में आय दिन नए विवाद होते जा रहे है, वहीं भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है।

सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस मैच से पहले ये बुरी खबर टीम के लिए आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है.

जानकारी के मुताबिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए राहुल के बाएं हाथ की कलाई में मोच आ गई है. अब यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.