IND vs AUS : मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप – सोनिया गांधी

Deepak Meena
Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर रविवार को विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसको लेकर पूरा देश उत्साहित नजर आ रहा है। एक दिन पहले से ही बड़े-बड़े चौराहा पर एलईडी लगा दी गई है।

इतना ही नहीं वर्ल्ड कप का उत्साह इतना ज्यादा है कि सिनेमा हॉल में भी फिल्मों की जगह क्रिकेट मैच चलता हुआ नजर आएगा। 2023 वर्ल्ड कप में जिस तरह से भारत का प्रदर्शन रहा है सभी को उम्मीद है कि भारत एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहेगा अभी तक खेले गए 10 मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं और इस दौरान सभी बड़ी टीमों को हराया है।

भारत के सामने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, लेकिन जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत आराम से हरा देगी कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खुद प्रधानमंत्री मैच देखने के लिए पहुंचेंगे इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में 100 प्राइवेट जेट भी उतरने का आंकड़ा सामने आया है।

बताया जा रहा है कि, देश नहीं बल्कि विदेश से भी कई जानी-मानी हस्तियां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले को देखने के लिए आ रही है फिल्मी सितारों के अलावा राजनीतिक दल के कई दिग्गज भी क्रिकेट का मुकाबला देखने के लिए पहुंचेंगे। इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई।

आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी।