IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन का आसान सा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा है।
जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी से सभी को चौकाया। ऐसा माना जा रहा था कि फाइनल मुकाबले में भी गेंदबाजी काफी देखने को मिलेगी। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए।
लेकिन इसके बाद हेड और लबुसेन की जोड़ी ने भारत के सपनों को चूर-चूर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर 6 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। दोनों ही बल्लेबाज ने अपनी शानदार साझेदारी से भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया। कोई भी गेंदबाज दोनों को आउट नहीं कर पाया।
जिस ग्राउंड पर स्कोर 300 से ज्यादा होना था वहां भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना पाई और इसके कारण भारत को वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी 11 से 50 ओवर के बीच केवल 4 ही बाउंड्री ही लगा पाई। जबकि पूरे टूर्नामेंट में भारत का काफी शानदार प्रदर्शन रहा था।
लेकिन फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाई भारतीय टीम के एक भी बल्लेबाज अपनी पारी को लंबा नहीं ले जा सके और धीमी क्रिकेट की वजह से स्कोर बड़ा नहीं छु पाई और यही कारण रहा कि आस्ट्रेलिया ने 240 रन को आसानी से चेस कर लिया और भारत को वर्ल्ड कप में अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा।