IND vs AUS: रोमांचक मुकाबले में अर्शदीप ने किया कमाल, 4-1 से सीरीज जीता भारत

Suruchi
Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में छह रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने ऋतुराज के साथ मिलकर 33 रनों की साझेदारी की। मगर सलामी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज़ पर न रह पाए। यशस्वी के बाद भारत ने ऋतुराज, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के विकेट सस्ते में गंवा दिए। 55 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर ने जीतेश शर्मा और अक्षर पटेल के साथ साझेदारी कर भारत को आठ विकेट पर 160 के स्कोर तक पहुँचाया। श्रेयस अय्यर ने भारक के लिए सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।

161 रन का टारगेट चेज करने उतरे कंगारू ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। पॉवरप्ले खत्म होने पर, 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50/2 रहा। पावरप्ले में 50 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 से 16 ओवर के बीच 3 अहम विकेट गंवा दिए। इन 10 ओवरों में टीम ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 4 ओवर में 37 रन की जरूरत थी। मगर भारत की किफायती गेंदबाज़ी ने उन्हें यह आसान स्कोर तक पहुँचने नहीं दिया। आखिरी ओवर में कंगारुओं को जीतने के लिए मजह 10 रन की जरुरत थी। मगर अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के सामने बल्लेबाज़ सिर्फ 3 रन ही बना पाए और भारत ने इस मुकाबलें में रोमांचक जीत दर्ज की।