ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले गंवाकर सीरीज भी गंवा चुकी भारतीय टीम ने आख़िरी मैच में सम्मान के साथ सीरीज का समापन किया. पहले भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 302 रनों का स्कोर खड़ा किया. फिर ऑस्ट्रेलिया को 289 रनों पर ऑल आउट कर सीरीज का अंतिम मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या और जडेजा ने नाबाद पारियां खेलीं. हार्दिक ने 92 जबकि जडेजा ने 66 नाबाद रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने भी अर्द्धशतक लगाया.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मैक्सवेल और कप्तान फिंच ने शानदार पारी खेली. फिंच ने 75 तो वहीं मैक्सवेल ने 59 रन बनाए. भारत के लिए इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 3 नटराजन-बुमराह ने दो-दो और जडेजा-कुलदीप ने एक-एक विकेट हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एस्टन एगर ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए. वहीं जोश हेजलवुड, सिएन एबट और एडम जंपा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया.