IND vs AUS : भारतीय शेरों पर भारी पड़ें कंगारु, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से दी मात

Akanksha
Published on:

करीब आठ माह बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने आज सिडनी में दो-दो हाथ किए. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में खेलते हुए भारतीय टीम को 66 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया से मिले 375 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 308 रन ही बना सकी और वो यह मुकाबला 66 रनों से गंवा बैठी.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच और मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस दौरान अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेलीं और इन शतकीय पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान फिंच ने 114 जबकि स्टीव स्मिथ ने 105 रन बनाए. भारत के लिए शमी ने सबसे अधिक 3 जबकि सैनी, चहल और बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया.

375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अल रांदेर हार्दिक पंड्या और सलामी बल्लेबाज धवन ने सबसे बड़ी पारी खेली. पंड्या ने 90 और धवन ने 74 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा और जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की. जंपा ने 4 जबकि हेजलवुड ने 3 विकेट लिए. वहीं मिचेल स्टार्क के कहते में एक विकेट आया.