IND vs AFG T20 Series : टीम इंडिया का ऐलान, 14 महीने बाद रोहित-विराट ने की T20 में वापसी

Deepak Meena
Published on:

IND vs AFG T20 Series : नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल भी क्रिकेट प्रेमियों को T20 वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलने वाला है। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के कई शेड्यूल फिक्स हो चुके हैं, जिसमें सबसे पहले टीम इंडिया T20 सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेलने वाली है।

बता दें कि, अफगानिस्तान भारत दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन T20 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है। T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी T20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 14 महीने के बाद वापसी की है।

गौरतलब है कि, इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमी फाइनल हारने के बाद दोनों ही खिलाड़ी फॉर्मेट से बाहर हो गए थे, ऐसा में T20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर दोनों बल्लेबाज टीम में शामिल हो चुके हैं। वीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों के नाम की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज

11 जनवरी- पहला टी20, मोहाली

14 जनवरी- दूसरा टी20, इंदौर

17 जनवरी- तीसरा टी20, बेंगलुरु