आज से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। यह भारत और अफगानिस्तान के बीच पहली टी-20 सीरीज होनी है। दोनों टीमों के फैंस इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित दिख रहें है। साथ ही यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए भी एक उपलब्धि है। आज पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जायेगा।
नए साल पर भारत पहली बार अपने घर में खेलने जा रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत के लिए यह सीरीज आसान होगी मगर भारतीय खिलाडी अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगें। क्यूंकि हमेशा से अफगानिस्तान अपने उलटफेर के लिए जानी जाती है। हालाँकि फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है की दोनों टीमों से एक-एक स्टार खिलाडी पहले मैच में मौजूद नहीं रहेंगे।
भारत की तरफ से विराट कोहली पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और अफगानिस्तान की तरफ से स्टार खिलाड़ी रशीद खान इस पूरी सीरीज से बाहर है। यह खासतौर पर अफगानिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर है। अफगानिस्तान की और से उनके सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान को कप्तान बनाया गया है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान:
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान।