नई दिल्ली। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। टेस्ट के अंतिम दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को दूसरी पारी में 191 रन पर समेट दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
पहले मुकाबले को 203 रन से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पांचवे दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटक मुकाबले को भारत के पाले में कर दिया। लंच के बाद के सत्र में दो विकेट लेकर भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट को अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट लिए, जडेजा ने चार, मोहम्मद शमी ने पांच और इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए।