इंदौर में कोरोना का बढ़ता खतरा, क्या बनेंगे हालात ?

Ayushi
Updated on:
corona virus

अर्जुन राठौर

इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है बुधवार को जो आंकड़ा आया है वह भी चौंकाने वाला है। बुधवार को 196 नए प्रकरण सामने आए हैं। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में अगर एवरेज 200 प्रकरण भी प्रतिदिन आए तो 1 महीने में 6000 केस बढ़ जाएंगे ऐसी स्थिति में इंदौर के मेडिकल सिस्टम पर भारी दबाव बनाने वाला है।

लेकिन दूसरी तरफ हालात यह है कि कहीं कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। बाजारों से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों तक में भीड़ इकट्ठा हो रही है। आने वाले समय में ही होली का त्यौहार भी है। ऐसे में स्थिति यही लग रही है कि कोरोना एक बार फिर से अपने विस्फोटक रूप में सामने आएगा।

इंदौर के लिए यह विचारणीय बात है कि यहां पर कोरोना के प्रकरणों की संख्या घटते घटते महज 16 तक पहुंच गई थी। लेकिन वहां से वापस कोरोना ने यू-टर्न लिया और अब यह संख्या लगभग 200 के आसपास पहुंच रही है। इससे जाहिर होता है कि शहर में बड़े पैमाने पर लापरवाही की जा रही है।

इधर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की बात कही है। लेकिन अभी जो स्थिति है उसको देखते हुए क्या यह संभव है कि स्कूल खुल पाएंगे ?