दिल्ली में बढ़ी ऑक्सीजन और ICU बेड की किल्लत, डिप्टी सीएम ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद

Share on:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी है. डिप्टी सीएम ने अपने पत्र में रक्षा मंत्री से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन, आईसीयू बेड और मेडिकल टीम की मदद देने की मांग की है. दिल्ली सरकार के वकील ने आज यानी हाईकोर्ट में यह जानकारी दी.

दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है और मदद मांगी है. उन्होंने रक्षा मंत्रालय से दिल्ली में 10000 ऑक्सीजन युक्त बेड और 1000 आईसीयू बेड बनाने में मदद मांगी है. साथ ही दुर्गापुर, कलिंगा नगर आदि प्लांटों से टैंकर से जरिए दिल्ली में ऑक्सीजन लाने में सहायता करने की मांग की है.

इससे पहले डिप्टी सीएम ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि “हमें जितनी ऑक्सीजन मिल रही है, वह हमारी जरूरत की आधी है. इससे हमें राहत तो मिलती दिख रही है, लेकिन समस्या खत्म नहीं हो रही.” मनीष सिसोदिया ने बताया कि “दिल्ली को कल यानी कि रविवार को 440 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है, जबकि दिल्ली का कोटा 590 टन है. हमें प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. क्योंकि दिल्ली में हम लगातार कोरोना संक्रमितों के लिए बेड्स की संख्या बढ़ा रहे हैं.”