जिन जिलों में आ रहे कोरोना के ज्यादा केस, वहां बढ़ाएं बिस्यरों की संख्या: शिवराज

Akanksha
Published on:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक ली। बैठक में शिवराज ने प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिवराज ने कहा कि हर जिले में इलाज की व्यवस्था हो, अन्य जिलों से मरीज भोपाल ना आए। बढ़ते केस को देखते हुए जिले में क्षमता बढ़ाए। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में लगातार केस बढ़ रहे है, इसको देखते हुए इलाज के पुख्ता इन्य्जाम किए जाए और बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई जाए।

शिवराज ने कहा कि हर ज़िले में कंट्रोल कमांड सेंटर हों और डॉक्टर परामर्श देने के लिए उपलब्ध हों।कहीं भी ऑक्सीजन की कमी ना हो। औद्योगिक क्षेत्र में उपयोग में लाई जा रही ऑक्सीजन का उपचार में प्राथमिकता से उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाए। नगरीय प्रशासन और पंचायत विभाग जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। हर व्यक्ति मास्क जरुर लगाए। अनलॉक के बाद बाज़ार खुल रहे हैं, चुनौती भी बढ़ रही है, इसलिए सावधानी बरती जाए।