डाकघर बचत योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि

krisnameena
Published on:

उज्जैन 28 जनवरी ।आमजन की सुविधा के लिए डाक विभाग द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से संचालित विभिन्न अल्प बचत योजनाओं में भारत सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2023 से ब्याज दरों में भारी वृद्धि की गई है । जिनमे वरिष्ठ नागरिक योजना 8%, सुकन्या समृद्धि योजना 7.6%, किसान विकास पत्र 7.2%, मासिक आय योजना 7.1%, पीपीएफ 7.1%, एनएससी 7%, सावधि जमा 1 वर्ष.6%, 2 वर्ष 6.8%, 3 वर्ष 6.9%, 5 वर्ष 7%, आवर्ती जमा 5.8%, एसबी 4 % कर दी गई है । ब्याज दरों में की गई उक्त वृद्धि से वरिष्ठ नागरिक एवं आयकर दाताओं को बचत में लाभ मिल सकेगा । शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर सभी डाकघरो से उक्त सुविधा का लाभ लिया जा सकता है । डाक विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर विशेष बचत मेला दिनांक 28.01.23 से 31.01.23 तक आयोजित किये जा रहे है । जिससे आमजन सीधे डाकघर की इन बचत योजनाओं से जुड़ सकते है । उज्जैन, आगर मालव और शाजापुर जिलों में ji आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर इन बचत योजनाओं में निवेश करके बढ़ी हुई ब्याज दरों को प्राप्त कर सकते है । यह जानकारी सहायक अधीक्षक {भ्रमण}मालवा संभाग उज्जैन द्वारा दी गई