कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के घर हाल ही में आयकर विभाग की टीम पहुंची है। इस दौरान उनसे टीम ने बेनामी संपत्ति केस को लेकर सवाल जवाब किए। आपको बता दे, इस मामले को लेकर पहले ही आयकर विभाग की टीम ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेज दिया था। लेकिन वह ऑफिस नहीं गए। जिसके बाद अब विभाग ने खुद उनके घर पर छापा मारा है। खुद अफसर सीधे रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंच गए और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने रॉबर्ट वाड्रा का बयान साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले दफ्तर पर जाकर दर्ज किया है। इस मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि टीम ने रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे।
दरअसल, आयकर विभाग की टीम के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग भी मनी लांड्रिंग केस को लेकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान ख़रीदा है। जिसका आरोप उनपर लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तो रॉबर्ट वाड्रा अग्रिम जमानत पर हैं।