संजय जैन के 42 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ो रुपए बरामद

Share on:

संजय जैन और उसके साथी के 42 अलग अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। संजय जैन दिल्ली-हरियाणा समेत कई कई राज्यों में एंट्री ऑपरेटर थे। आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई जिसमें 5.26 करोड़ रूपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद हुए। मिली हुई जानकारी के अनुसार,इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और गोवा में एंट्री ऑपरेटर संजय जैनसमिट उसके 42 साथियो के स्थानो पर यह कार्रवाई की है। अभी तक कुल 2.37 करोड़ रुपए नकद और 2.89 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद हुए है और साथ छापेमारी चालू है।

https://twitter.com/ANI/status/1320962387671826434?s=20

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी हुई। अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए बताया कि कार्रवाई एंट्री ऑपरेशन गिरोह चलाने वाले लोगों के एक बडे़ नेटवर्क और नकली बिल के जरिए अधिक पैसे बनाने वालों के खिलाफ की गई।

सीबीडीटी ने अपने एक बयान में बताया की अभी तक 2.37 करोड़ रुपये नकद मिले है और करीब 2.89 करोड़ के गहने प्राप्त हुए है। छापेमारी के दौरान 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है। सीबीडीटी के अनुसार अभी तक, 500 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की हेराफेरी सबूतों को पहले ही पाया और जब्त किया जा चुका है। और आगे की जांच चालू है।