ठंड से बचने के लिए एक बालक बिस्किट फैक्टरी के ओवन में हाथ सेंकने के लिए बैठा था। दर्दनाक हादसा उस दौरान हुआ, जब ओवन का गेट अंदर से बंद हो गया और वह तेज आंच में जलकर खाक हो गया। दरअसल, यूपी के गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र के गांव बैरीगांव के गोपी जायसवाल ने अपने मकान के तलघर में बिस्किट फैक्टरी लगा रखी है। पूरा परिवार भी यही रहता है। पुलिस के मुताबिक गोपी का 15 वर्षीय बेटा दीपक रात में ठंड से बचने के लिए बिस्किट फैक्टरी के ओवन में बैठकर हाथ सेंक रहा था। इसी बीच ओवन का अंदर से गेट लाॅक हो गया। जब घर में जलने की अजीब सी बदूब आई तो परिवार के लोग ओवन के पास पहुंचे, देखा तो ओवन में दीपक जल रहा था। परिवार ने चीख-पुकार के बीच उसे बाहर निकाला, जब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। हालांकि उसे तत्काल डाॅक्टर के पास ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
Copyrights © Ghamasan.com