Indore: समाज व्यवसायी पर गर्म तेल डाल कर जलाने की घटना हृदय विदारक

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। 2 अगस्त की रात को मेघदूत गार्डन के पास लगे ठेले पर चाइनीज फूड खाने पहुंचे बदमाशो से जब व्यापारी ने पैसे मांगे तो उन्होंने व्यापारी पर हमला कर कड़ाई में खोलता गर्म तेल व्यवसायी मुकेश जैन पर उड़ेल दिया। इस हृदय विदारक घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त हे। अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले मुकेश जैन की दयनीय आर्थिक स्थिति के चलते परिवार के सामने जहा उनके इलाज का संकट तो है। साथ ही जीवन यापन के लिए भी परिवार चिंतित है । दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र जी वेद व पदाधिकारी गणों ने घटना को संज्ञान में लेते हुए अरविंदो हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में उपचार रत मुकेश जैन एवम परिवार से मुलाकात कर चिकत्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की ओर परिवार को संबल प्रदान करते हुए हर संभव मदद के प्रति आश्वस्त किया ।

इस अवसर पर सामाजिक संसद के महामंत्री डी के जैन , नकुल पाटोदी , पिंकेश टोंग्या , मनीष अजमेरा , संजय जैन , आनंद कासलीवाल , निलेश सेठी , नीरज जैन ,रमेश काला, सतीश जैन , भरत गोधा , राजेश गोधा , आदि उपस्थित थे। सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने मुख्यमंत्री व कलेक्टर से मांग की की पीड़ित परिवार को इलाज शासन कराए और जीवन यापन के लिए आर्थिक सहयता तत्काल प्रदान करे ।

समाज श्रेष्ठि….जिन्होंने मुक्त हस्त से सहयोग किया

इस कार्य हेतु समाज के विशिष्ट जनों द्वारा मुक्त हस्त से सहयोग किया गया । जिसमे सर्व नरेंद्र वेद , विकास जैन (जैन मिठाई भंडार ),राजेश जैन (फार्च्यून), आनंद मोदी , अनीश जैन (जैन बैटरी) , नाइन इडियट ग्रुप , रवीश जैन , पिंकेश टोंग्या , डी के जैन , मुकेश टोंग्या , मनीष अजमेरा , निर्मल सेठी , वीरेंद्र बड़जात्या , नितिन बड़जात्या (गोल्डन), रवि सेतवाल,महावीर जैन, चिंतन जैन , संजय बाकलीवाल , संजय जैन , नकुल पाटोदी , राहुल गोधा (विहर्ष ज्वेलर्स), अशोक अजमेरा , जुंबिश अजमेरा , रितेश टोंग्या , रोहित गंगवाल (USA), निलेश सेठी , भरत गोधा , सतीश जैन का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ ।