दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का हुआ उद्धघाटन, अब इस नाम से जाना जाएगा मोटेरा मैदान

Akanksha
Published on:

अहमदाबाद। गुजरात के अमहदाबाद शहर में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उद्धघाटन हो गया है। जिसके बाद अब इस स्टेडियम का नाम भी बदला गया है। अब मोटेरा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में नए नाम का ऐलान किया।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ। नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे हाइटेक स्टेडियम के तौर पर विकसित किया गया है।

आपको बता दें कि आज ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्धघाटन हुआ और आज ही पहला अंतराराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच से इसकी शुरुआत होने जा रही है।

स्टेडियम की खासियत

वही अगर स्टेडियम की खासियत की बात करें तो इस स्टेडियम में दर्शकों की कुल क्षमता 110,000 है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस मैच में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति दी गई है। मोटेरा से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये लगे हैं। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है।

इसके साथ ही बारिश का पानी निकालने के लिए यहां एक आधुनिक सिस्टम लगा है। जिसकी वजह से बारिश के बाद महज आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है। 24 फरवरी से यहां होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की एलईडी लाइट भी लगाई गई है। देश का ये पहला स्टेडियम है, जहां एलइडी लाइट में मैच खेला जाएगा।