राज्यपाल द्वारा जनजातीय अध्ययन एवं विकास केंद्र का उद्घाटन

ravigoswami
Published on:

 

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने आज देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर मं जनजाति अध्ययन एवं विकास केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र जनजातीय समाज के वीर नायकों के देश के प्रति बलिदान को नए फ़लक पर स्थापित करेगा। साथ ही यह केंद्र वनवासी समाज की संस्कृति, मान्यताओं और परंपराओं के संरक्षण में उल्लेखनीय भूमिका निभाएगा।

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों को भी संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ें-लिखें, खूब आगे बढ़ें पर सदैव अपने माता-पिता और मातृभूमि का ध्यान रखें।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री वैभव सुरंगें और राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री हर्ष चौहान ने भी संबोधित किया। विश्वविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी एवं कुलसचिव श्री अजय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफ़ेसर रेणु जैन सहित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफ़ेसर्स, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।