भव्य समारोह में देवी अहिल्या की नगरी, इंदौर के महिमा गान का लोकार्पण

Suruchi
Published on:

इंदौर। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर हैं यहां
है घंटनाद, गुरवाणी और अजान यहां
ना धर्म का कोई भेद यहां
ना जाति का मतभेद यहां
है अनेकता में अपनी एकता
प्रभु-चिंतन है, विश्वास है
क्या बात है, क्या बात है
इंदौर की क्या बात है

स्वच्छता के सातवें आसमान पर विराजमान, इंदौर का यह गौरव गान, बुधवार शाम जब रवींद्र नाट्यगृह ऑडिटोरियम में गूंजा, तो वहां मौजूद हर इंदौरी झूम उठा। नगर निगम के सहयोग से इस अनूठे विचार को साकार करने में सबसे अहम योगदान शहर के जाने-माने सिंगर और बॉलीवुड में रॉकस्टार के रूप में मशहूर गायक चिंतन बाकीवाला का रहा। आडियंस की फरमाइश पर उन्होंने गीत की कुछ लाइनें लाइव भी सुनाईं।

इस गीत को गाने के साथ-साथ उन्होंने इसके लेखन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उत्सवप्रिय शहर इंदौर में, गीत-संगीत एवं नृत्य आदि के कार्यक्रम अमूमन हर रोज होते हैं। वीकेंड पर तो इन कार्यक्रमों की संख्या आधा से एक दर्जन तक हो जाती है। मगर यह ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महीने में सबसे अनूठा रहा कि इंदौर के ही गायक ने अपनी माटी का कर्ज उतारते हुए अपने शहर की शान में एक ऐसा गौरव गान गाया, जो अब इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया है।

नगर निगम में न केवल इसमें मुख्य सहयोगी भूमिका निभाई, बल्कि उनके विभागीय अफसर भी में मौजूद भी रहे। कार्यक्रम में महापौर द्वारा घोषणा करते हुए बताया की यह गीत शहर के हर स्थल और आयोजन के समय सबसे पहले बजाया जायेगा, मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब सबकी जुबान पर जय श्री राम, राधे राधे के साथ क्या बात है भी बोला जाएगा। मध्य प्रदेश शासन के सलाहकार और कार्यक्रम के संयोजक पंडित लोकेश शर्मा ने बताया की शब्दों और सुरों के माध्यम से, देवी अहिल्या की नगरी को नमन करने के इक्का-दुक्का प्रयास पहले भी हुए हैं लेकिन इस अद्भुत प्रयास की श्रेष्ठता , सफलता, सरल रचना और प्रसिद्धि को देखते हुए, यह एक ऑफिशियल इंदौर महिमा गान बन गया था।

जिसकी प्रस्तावित घोषणा मंच से विभाग के नगरीय प्रशासन मंत्री एवम इन्दौर के महापौर द्वारा की गई । साथ ही गीत और कार्यक्रम में हर क्षेत्र की नामी हस्तियों की हिस्सेदारी गीत के लिए बनाए गये वीडियो में इंदौर के प्रसिद्ध , सफल उद्यमी, शिक्षविद् , रंगकर्मी, कला प्रेमी, कर्मठ सफाईकर्मियों, सतत प्रयासरत जनप्रतिनिधियों समेत समाज के हर वर्ग के मेहनतकश और ईमानदार लोगों को शामिल किया गया है। इसमें हर क्षेत्र की नामी हस्तियों को हिस्सेदारी प्रदान करने की कोशिश की गई है।

नगर निगम के सहयोग से आयोजित किये गये कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कुलपति रेणु जैन, विधायक गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, गौरव रनदिवे, शिक्षा क्षेत्र के dr.राजीव झालानी, महेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा , पंखुड़ी दोशी, कंचन गिदवानी, संजय चौधरी, उमाशंकर शर्मा, समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।

गीत में शहर के कलाकारों प्रस्तुतियाँ करीब 8 मिनट के इस गीत के गीतकार हर्षवर्धन लाड और संगीतकार राजीव सारंग हैं। वीडियो राजेंद्र राठौर के निर्देशन में तैयार किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश में इंदौर का नाम रोशन करने वाले मीररंजन नेगी, सुशील जौहरी, गौतम काले, प्रतीक्षा नैयर जैन ( मालवी भाभी), क्षितिज पवार और साधना मधावत विशेष रूप से मौजूद थे।

इस गरिमामय आयोजन का सधा हुआ संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषिका लिली डाबर ने किया। ऑल इण्डिया इनफ्लुएंसर के 100 से अधिक सदस्य, विभिन्न सामाजिक संस्थान से आए आरंभ में शहर के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से आए कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को प्रायोजित करने के लिए एपिकॉन रियल इंफ्रा pvt. Ltd. के असित पाठक तनय पाठक , उत्साह फूड्स के राजेन्द्र धनोतिया, और बेस्ट ग्रुप के संचालक पण्डित लोकेश का भी मंच पर अतिथियो ने सम्मान किया।