अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन, दिवाली की तर्ज पर इंदौर में हो रही तैयारी, बाजार से लेकर मोहल्ले में उत्साह का माहौल

Meghraj
Published on:

विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि हम हर्षित, उत्साहित और प्रसन्न हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला आने वाले हैं। जिसको लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए इंदौर शहर के ग्राम, गली, मोहल्लों, मंदिरों बाजारों, ऑफिस में लोग तरह-तरह की तैयारियां कर रहे है।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद में अनेकों स्थान पर सामूहिक भोजन भंडारे के आयोजन भी समाज द्वारा किए जा रहे हैं। शहर और ग्राम के सभी परिवारों तक अक्षत, निमंत्रण पत्र, भव्य राम मंदिर का चित्र पहुँचाया है। सभी से निवेदन किया कि प्रभु श्री राम ने आपको आमंत्रित किया है। अयोध्या जी में 22 जनवरी को मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। वो अपने घर या दफ्तर के निकट के मंदिर को अयोध्या स्थल बना दें।

पूजा स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जिस पर अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव तस्वीरें दिखाई जाएगी। इसमें परिवार के बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी शामिल होंगे। दुकान के सेठ और कर्मचारी सभी मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच अपने गांव, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में आस-पास के रामभक्तों को एकत्रित कर भजन-कीर्तन करने की अपील की है।

टीवी व एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधी प्रसारण लोगों को दिखाने और शंखध्वनि, घंटानाद के साथ आरती कर प्रसाद वितरण करने का भी आग्रह किया गया है। विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम… का जाप 108 बार सामूहिक रूप से करें। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, राम रक्षास्त्रोत का भी पाठ करने का सुझाव दिया है। शाम को अपने घर पर रांगोली बनाने एवम देवताओं की प्रसन्नता के लिए कम से कम पांच दीपक जलाने और दीपमालाएं सजाने की भी अपील की हैं।