इंदौर का सुंदर नज़ारा देखने के लिए रालामंडल में नवसज्जित इतिहास गैलरी तैयार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : वन मंत्री श्री विजय शाह, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और सांसद श्री शंकर लालवानी ने आज रालामंडल में इतिहास गैलरी का उद्घाटन किया। रालामंडल पहाड़ी के शीर्ष पर बने होलकर कालीन शिकार गृह में यह गैलरी बनायी गई है। यहाँ होलकर राज घराने के साथ-साथ इंदौर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली सामग्री, पेंटिंग्स इत्यादि रखी गई है।

वन संरक्षक श्री हरिशंकर मोहन्ता ने बताया कि सन् 1905 में बने इस शिकार गृह को आंतरिक रूप से नया रूप दिया गया है। रालामंडल पहाड़ी के इस शीर्ष से इंदौर शहर का सुंदर नज़ारा भी दिखाई देता है।