इंदौर। अब इंदौर को भी पुणे, मुंबई, अहमदाबाद जैसे सुविधा प्राप्त हो गई जब मध्य प्रदेश के पहले आनंद मोहन माथुर ओपन एयर ऑडिटोरियम का शुभारंभ धनतेरस की रात्रि में समारोह पूर्वक किया गया। इंदौर के रंगकर्मियों, कलाकारों को एक अदभुत उपहार आनंद मोहन माथुर द्वारा दिया गया। बापट चौराहा स्थित माथुर सभागार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी आनंद मोहन माथुर के साथ प्रमुख अतिथियों सर्वश्री महामंडलेश्वर दादू महाराज, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, प्रजातंत्र के प्रमुख हेमंत शर्मा, ने फीता काट कर किया। साहित्यकार सरोज कुमार, मदन पर्मालिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से माथुर की प्रशंसा करी और अपनी शुभकामनाएं दी।
— Advertisement —