पंडित और मेहमानों से किया अभद्र व्यवहार DM यादव को पड़ा भारी! पद से हटाया

Share on:

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के एक बार फिर बढ़ने से सभी कार्यक्रमों पर और बड़े आयोजनों पर भीड़ न एकत्रित करने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में अभी हालही में सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमे पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव को एक मैरिज हॉल में घुसकर दूल्हे, पंडित और शादी में शामिल अन्य मेहमानों के साथ अभद्र व्यवहार करने का खामियाजा उठाना पड़ा है। यह मामला देखते ही देखते बड़ा होता गया, सोशल मीडया पर कई लोगों ने डीएम की इस कार्यवाही का विरोध भी किया और डीएम को उनके आग्रह के बाद पद से मुक्त कर दिया गया है।

दरसल यह वीडियो अगरतला का है जहां कोरोना के कारण नाईट कर्फ्यू लगाया गया था और इस बीच डीएम ने एक विवाह समारोह को रुकवा दिया था जिसके पूरा वीडियो भी बना और तेज़ी से वायरल हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि डीएम शैलेश कुमार यादव ने मुख्य सचिव मनोज कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है, लिहाज़ा पश्चिम त्रिपुरा डीएम के पद से उन्हें मुक्त किया जाए, और उनके आग्रह पर उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया है।

डीएम के शादी समारोह रुकवाने के बाद शैलश कुमार को पद से मुक्त कर दिया गया है, और उद्योग एवं वाणिज्य के निदेशक हमेंद्र कुमार ने पश्चिम त्रिपुरा के डीएम का कार्यभार संभाल लिया है।