पश्चिम बंगाल में इस शख्स ने Parle-G बिस्किट से बनाई राम मंदिर की शानदार अनुकृति, लोग बोले- ‘देसी बिस्किट से देसी मंदिर’

Share on:

22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों देश में काफी उत्साह नजर आ रहा है। उत्साह के साथ साथ प्राण प्रतिष्ठा के चलते होने वाले समारोह से पहले देशभर में राम जी से जुडी कई तरह की अनूठी आकृतिया तैयार की जा रही है। कहीं पर 40 किलों चॉक्लेट से राम मंदिर बनाया जा रहा तो कहीं पर वेस्ट मटेरियल से राम मंदिर को तैयार किया जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने Parle-G बिस्कुट से राम मंदिर की आकृति तैयार की है।

यह एक चौकाने वाली खबर है क्यूंकि जिन बिस्किट्स को सुबह-शाम नाश्ते के रूप में खाये जाते है। उन्हीं बिस्किट्स की मदद से एक व्यक्ति ने राम मंदिर का साँचा तैयार कर दिया है। यह बताता है कि भारत में कई तरह के कलाकार है। हर कलाकार कुछ ऐसा नया कर सकता है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। उसी प्रकार पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने Parle-G के बिस्किट्स से हूबहू दिखने वाली राम मंदिर की अनुकृति बनाई है। इस राम मंदिर की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहने वाले छोटन घोष ने अपने दोस्तों के संग मिलकर इस राम मंदिर को तैयार किया है। इसे तैयार करने में करीब लगभग बीस किलो पारले जी बिस्किट का उपयोग किया है। इसके साथ ही कलाकार ने इसमें थर्माकोल, प्लाईवुड और ग्लू का भी इस्तेमाल किया है। इस मंदिर का साइज करीब 4×4 फीट है। राम मंदिर की अनुकृति वाली तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जिसके चलते एक यूजर ने कहा है ‘भारत में एक से एक कलाकार है’ तो एक यूजर ने कहा है ‘देसी बिस्किट से देसी मंदिर बनाया है’।