इंदौर : आज 1 जून से क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद कई जरूरत की दुकानों को नियमों के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। वार्ड क्र 6 में पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) द्वारा जिम्मेदारी, सुरक्षा और सावधानी के साथ इंदौर अनलॉक-1 की शुरुआत जनजागरण के साथ की गयी।
जिसके अंर्तगत दुकानों के बाहर शारीरिक दूरी का ध्यान रखने के लिए गोल घेरे बनाये गए। दुकानदारों से आग्रह किया कि मास्क के बिना किसी भी ग्राहक को आने की अनुमति न दे और जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी नियमों का पालन करें और करवाये। इस अवसर पर वार्ड आपदा समिति के सदस्य उपस्थित थे।