अतिवृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, इंदौर महापौर ने दिए अलर्ट रहने के निर्देश

Share on:

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में अधिकारी एवं सभी नेता सक्रिय हो गए हैं। अभी जिलों एवं संभागों में भारी बारिश को देखते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं इस दौरान विद्यालयों का भी अवकाश घोषित किया है।

इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की जोन के अधिकारियों को अतिवृष्टि को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी पार्षदों को भी अतिवृष्टि को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए कहा है।

Must Read-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया पुलिस प्रशासनिक भवन एवं आवास गृहों का लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर गृहमंत्री अमित शाह को विदा करने के बाद प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना उपस्थित थे। उन्होंने विदिशा कलेक्टर से भी फोन पर जिले में राहत और बचाव कार्य को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भोपाल कलेक्टर को तत्काल बेरसिया में राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया। मुख्यसचिव ने प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विभिन्न डैम के गेट खोलने की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। विदिशा में हेलीकॉप्टर अति शीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।