यूपी में उमड़ा कोरोना का सैलाब, सीएम योगी ने कोविड चिकित्सालयों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:
CM Yogi

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज़ इजाफा होते जा रहा है। वही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रयास किए जाने चाहिए कि कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों की कोविड जांच हो, तभी ऐसे क्षेत्र बनाने का उद्देश्य पूरा होगा। इसके साथ ही उन्होंने घरों रहने वाले कोविड-19 मरीजों से नियमित संवाद के जरिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते रहने के निर्देश भी दिए हैं।

बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। तभी उन्होंने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के कार्य में तेजी लाने पर जोर देते हुये कहा कि इसके माध्यम से बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम कहा कि कानपुर नगर, लखनऊ तथा वाराणसी के कोविड चिकित्सालयों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए तथा लखनऊ के कैंसर संस्थान में कोविड चिकित्सालय स्थापित किए जाएं। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हर एक जनपद में एल-2 कोरोना चिकित्सालयों में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के लिए कृषि सम्बन्धी अन्य सामग्री की भी सुचारु व्यवस्था कायम रखी जाए।

बता दे कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में लगतार इजाफा हो रहा है। यूपी में अब तक कुल मरीजों की संख्या 1,36,238 है और 49709 एक्टिव केस में से 22408 होम आइसोलेशन में हैं। वहीं राज्य में कुल 84661 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 2230 की मौत हुई है।