आज दुनिया के सभी देश इस कोरोना महामारी से परेशान हो गए है, पिछले वर्ष आई इस महामारी ने सब कुछ तीतर-बितर कर दिया था, और अब इस साल एक बार फिर इसकी नई लहर कई देशो में तांडव मचा रखा है, फ़िलहाल भारत की बात करें तो इस बार इस नई लहर ने सबके होश उड़ा रखे है, हर शख्स आज इस कोरोना नाम की बीमारी से पराजित हो चूका है, और अभी भी इस माहमारी से जंग जारी है, ऐसे में मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर ने कोरोना को भगाने के लिए अजीबों-गरीब सहारा निकाला है।
बता दें कि इस बार कोरोना की नई लेहर में मध्य्प्रदेश का भी बुरा हाल है, ऐसे में यहां के आगर-मालवा शहर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे लोग इस वायरस को भगाने के लिए एक नया तरीका आजमा रहे है, सभी लोगों ने इस महामारी को भगाने के लिए अब टोन टोटके का सहारा लिया है, इस वीडियो में लोग कोरोना से बचने के लिए मशाल दौड़ का आयोजन कर रहे हैं, और रात के अंधेरे में ‘भाग कोरोना भाग’ के नारे लगा रहे हैं।
यहां के लोगो ने इस अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया है, इस शहर के रहवासियों का मानना है कि ऐसा करने से कोरोना संक्रमण का प्रभाव उनके गांव से समाप्त हो जाएगा। जबकि कुछ अन्य लोगों ने इसके पीछे की मान्यता और कारण बताया है, उनका कहना है कि- “जब जब कोई महामारी आती थी, तब उसका नाम लेकर रविवार तथा बुधवार की रात में प्रत्येक घर से एक शख्स अपने अपने घरों से जलती हुई मशाल लेकर गांव के बाहर तक दौड़ता हुआ जाता था तथा जलती हुई मशालों को गांव के बाहर फेंक देता था, इस तरह से संकट और महामारी इलाक़े से भाग जाती है।