प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले कुछ घंटो में गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में मौसम लगातार अपना रूप बदल रहा है। ऐसे में कभी धूप तो कभी बारिश हो रही है इसके साथ ही कही कहीं पर ओले भी गिर रहे है, इसके अलावा प्रदेश की जनता को ठंडी हवाओं ने भी परेशान कर रखा है। दिन में तेज ठंडी-ठंडी हवा भी चल रही है। आपको बता दें फरवरी माह अब खत्म होने में कुछ दिन ही शेष है। ऐसे में अभी तक सर्दी गई नहीं है। लोगों को हर समय ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं इस बीच प्रदेश में मौसम विभाग ने 24 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के संकेत दिए हैं, जिससे मौसम के एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

इन जिलों में बारिश की आशंका

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल मौसम केंद्र ने आज मौसम की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें एमपी के रीवा और चंबल संभागों के जिलों के साथ-साथ गुना, शिवपुरी, ग्वालियर पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और दतिया जिलों में बारिश के होने के आसार बन रहे है।

इसके अलावा मध्य-दक्षिणी और पूर्वी मध्य की वजह से प्रदेश में बारिश की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। ऐसे में अगर मौसम विभाग की बात मानी जाए, तो 24 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने के बाद 25 फरवरी से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है।

एक्टिव होगा वेदर सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 24 फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ मौसम प्रणाली एक्टिव होगा। जिसके कारण 26 फरवरी के आस- पास प्रदेश के सभी जिलों में रुक- रुक कर बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि इस वक्त दक्षिण – पूर्वी प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर जा रही है, जिसके कारण से काफी तेज हवाएं चल रही है और मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।