दरअसल, लखीमपुर में इंडिया नेपाल सीमा पर कुलदीप पर यर हमला हुआ लेकिन वो भाग निकलने में कामयाब हुआ। भागने के बाद वो तुरंत संसारपुर पुलिसचौकी में पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज करवाई। कुलदीप ने पुलिसको बताया कि तन्वी पासपोर्ट केस में ही उसके अपहरण की कोशिश की गई है।