स्वच्छ इंदौर टैगलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, जाने किसे मिला प्रथम पुरस्कार

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 09 सितम्बर 2020। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छ इंदौर टैगलाइन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागीयों को रविन्द्र नाटय गृह में आयोजित समारोह में सांसद शंकर लालवानी व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व एमआईसी सदस्य शोभादास गर्ग, पूर्व पार्षदगण कंचन गिदवानी, ज्योति तोमर, रत्नेश बागडी व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छता टैगलाइन का विमोचन भी किया गया

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छ इंदौर टेगलाईन प्रतियोगिता में 1020 प्रतिभागियो ने 21 से 28 अगस्त 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्रतियोगिता में चयनित सर्वश्रेष्ठ नारे टेग लाइन को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उपयोग किया जाएगा।

आयुक्त पाल ने बताया कि सांसद शंकर लालवानी व अन्य अतिथियो द्वारा रविंद्र नाट्य ग्रह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 स्वच्छ इंदौर टैगलाइन प्रतियोगिता में आशीष तिवारी को इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच के लिए 51000 का प्रथम पुरस्कार दिया गया, अरुण जाट को पांचवीं बार लगातार टेग लाइन के लिए रूपये 31 हजार का द्वितीय पुरस्कार, पुष्पांशू खाले को इंदौर पहनेगा पांच का ताज का 21000 रूपये राशि का तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

प्रधानमंत्री पथ विके्रता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत ऋण वितरण डिजिटल ट्रांसजेक्शन, युपीआई कोड व क्यूआर कोड के माध्यम से सांसद शंकर लालवानी, पूर्व आईडीए अध्यक्ष, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, आयुक्त प्रतिभा पाल व अन्य अतिथियो द्वारा रविन्द्र नाटय गृह में आयोजित समारोह के दौरान पात्र हिग्राहियो को योजना का लाभ भी दिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का एनआईसी विडियो कान्फेसिंग, फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रदेश के शहरी पथ विके्रताओ को संबोधित किया गया, जिसका लाईव प्रसारण रविन्द्र नाटय गृह के साथ-साथ राजाबाडा, 56 दुकान व मालवा मिल चैराहे पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा अतिथियो को तुसली के पौधे देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा आभार माना।

इस अवसर पर पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व एमआईसी सदस्य बलराम वर्मा, शोभादास गर्ग, पूर्व पार्षदगण कंचन गिदवानी, ज्योति तोमर, रत्नेश बागडी, अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, संदीप सोनी, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, सिटी मैनेजर निखिल कुलमी, बैंक के प्रतिनिधिगण व अन्य उपस्थित थे।

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड 19 महामारी के कारण प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओ का व्यवसाय प्रभावित होने व पथ विके्रताओ की जीविका को विनियमित करने के लिये प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत 10 हजार रूपये का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जाकर पथ विके्रताओ के व्यवसाय को गति दी जा रही है। सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना में मिलने वाली 10 हजार ऋण राशि हितग्राहियो द्वारा समय पर बैंक को भुगतान करने पर शासन द्वारा ऐसे ऋणदाताओ को 50 हजार से अधिक की राशि भी पुनः लोन के रूप में दी जावेगी। आज इंदौर शहर के पात्र हितग्राहियो को डिजिटल ट्रांसजेक्शन की सुविधा के लिये शत-प्रतिशत हितग्राहियो को युपीआई कोड व क्यूआर कोड के माध्यम से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) अंतर्गत राशि सौंपी गई।


आयुक्त पाल द्वारा बैंको से समन्वय कर व प्रधानमंत्री पथ विके्रता आत्मनिर्भर निधि योजना के पात्र हितग्राहियो का राशि रूपये 10 हजार की ऋण राशि डिजिटल पेमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में आज शहर के विभिन्न बैंको द्वारा 10 हजार से अधिक पात्र हितग्राहियो को राशि उपलब्ध कराई गई।
अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री पथ विके्रता आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत शासन निर्देशानुसार 1 जून 2020 से हितग्राहियो से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिनमें से 21 हजार से अधिक पात्र हितग्राही आवेदन में संलग्न दस्तावेजो की जांच उपरांत चयनित किये गये। जिनमें से आज 10 हजार से अधिक पथ विके्रताओ योजना के पात्र हितग्राहियो विभिन्न बैंको के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई।