लोकायुक्त के छापे में महिला सरपंच के पास मिली 10 करोड़ की संपत्ति

Suruchi
Updated on:

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई महिला सरपंच 10 करोड़ की अवैध संपत्ति इकट्ठा कर सकती है लेकिन ऐसा हुआ है रीवा के पास बैजनाथ गांव में जब लोकायुक्त ने वहां की सरपंच सुधा सिंह के निवास पर छापा मारा तो लोकायुक्त की टीम यह देखकर हतप्रभ रह गई कि सुधा सिंह जिस बंगले की मालकिन है उस बंगले में आलीशान स्विमिंग पूल के साथ ही अन्य तमाम सुविधाएं भी है इसके साथ ही 30 बड़ी गाड़ियां उनके घर में पाई गई ।

बताया जाता है कि महिला सरपंच के दो घर हैं जिसमें से एक घर एक एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है लोकायुक्त की टीम ने लगभग 10 बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाया है कुल मिलाकर महिला सरपंच के घर पर छापेमारी का काम अभी चल रहा है और लोकायुक्त को नई-नई जानकारियां मिलती चली जा रही है।