अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Share on:

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में बदलते हुए मौसम के बीच इस समय तेज धूप और बारिश के आसार नजर आ रहे है। एमपी के कई राज्यों में इन दिनों देखा जा रहा है कि कहीं जगह बारिश तो कही तेज धुप ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में आने वाले अगले 4 दिनों तक बादल, बारिश और गर्मी(हीट वेव) का असर प्रदेश में कई जगहों पर देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही आज यानि मंगलवार 7 मई को इंदौर-उज्जैन संभाग के साथ-साथ भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, गुना, बैतूल, विदिशा और सागर समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप दिखाई देगा। इस दौरान इन जगहों पर गर्मी का पारा लगभग 40 से 43 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी हिस्से की कुछ जगहों पर्व हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की आशंका है। ऐसे में 8-9 मई तक बारिश होने की संभावना है।

जानें प्रदेश में मौसम का मिजाज :

मौसम विभाग के मुताबिक आज मालवा-निमाड़ के इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू लगने वाली तेज हवाएं चल सकती है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आज उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन , खंडवा, भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, राजगढ़, सागर, गुना, बैतूल, विदिशा में हीट वेव के साथ गर्म हवा चलने की आशंका है।

इन जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान

तेज गर्मी के बीच इन जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने के आसार है, जिसमें सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा शामिल है। इन जगहों पर तेज हवाओं के साथ-साथ ओले गिराने की सम्भावना हैं। साथ ही अनूपपुर, शहडोल में भी मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता हैं।