अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों में आंधी के साथ जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: प्रदेश में अगले दो तीन दिन तक बादल छाए रहें के कारण दिन-रात के तापमान में वृद्धि देखी है रही है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में 6 फरवरी से एक फिर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। एमपी में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखा जाएगा। बता दें ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखा जा रहा है। जानकारी के औसर आपको बता दें मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी के साथ तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इस मौसम का सबसे ज्यादा असर जिला ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में देखने को मिलने वाला है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आज से पश्चिम-उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा, जिससे उत्तरी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना भी रहेगी। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले दो तीन दिन तक ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 4 फरवरी से भिंड-मुरैना में हल्की ओलावृष्टि भी होने की आशंका जताई गई है। इस दौरान 40 से 50 km प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी।

4 फरवरी से तापमान में होगी वृद्धि

आने वाले दो से तीन दिन तक बादल छाए रहने के कारण दिन और रात के तापमान में अब बढ़ोतरी होगी, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रीय होने से प्रदेश में 6 फरवरी से एक फिर से जबरदस्त का सितम देखने को मिल सकता है। वहीं मध्य प्रदेश के 5 बड़े शहरों के तापमान की अगर बात की जाए, तो राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 26.9, जबकि न्यूनतम 14.6, इंदौर में अधिकतम 26.8 और न्यूनतम 13.8, ग्वालियर में अधिकतम 22.6 और न्यूनतम 13.5, जबलपुर में अधिकतम 27.0 और न्यूनतम 13.2, उज्जैन में 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

MP का ये जिला रहा सबसे सबसे ठंडा

वहीं दूसरी और प्रदेश में बीते दिन नौगांव सबसे ठंडा रहा। बता दें बीते शुक्रवार के दिन को नौगांव का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जबकि खराजुहो मेंसबसे अधिकतम तापमान 23, पचमढ़ी 23.2, टीकमगढ़ 23.5, शिवपुरी 24.2 दर्ज किया गया है। इसके अलावा उमरिया, बैतूल, गुना, रीवा, सागर, सिवनी मलाजखंड, नरसिंहपुर, रायसेन, शाजापुर, सतना और छिंदवाड़ा में तापमान 28 डिग्री से कम दर्ज किया गया है।