अगले कुछ घंटो में प्रदेश के इन जिलों में बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Suruchi
Published on:

MP Weather: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम हर दिन रंग बदलते नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार एमपी के कुछ स्थानों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है। है। वहीं दूसरी तरफ बारिश के साथ ओले किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकते है।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

आपको बता दें मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है 26 और 27 फरवरी को एमपी के कई जिलों में बारिश की आशंका है। इसके साथ ही रीवा संभाग के जिलों और पन्ना में भी तेज बारिश के संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा और मऊगंज में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाएं चलने की चेतवानी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में हल्की बूंदा बांद हो सकती है। ऐसे में बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी आशंका है। ऐसे में विभाग ने 26 और 27 को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी के खंडवा में पारा सबसे ज्यादा

वहीं अगर बात की जाए तो एमपी के खंडवा जिले की तो सबसे अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया है।

एक्टिव होगा मौसम प्रणाली

मौसम विभाग के अनुसार एमपी में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है। जिसके कारणवश 26 फरवरी से प्रदेश के सभी जिलों में रुक- रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इस वक्त दक्षिण – पूर्वी प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है, जो विदर्भ और तेलंगाना से होकर गुजर जा रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में तेज ठंडी हवाएं चल रही है और मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है।