अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज गर्जना के साथ बरसेंगे बादल,चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आंधी और तूफान का अलर्ट मौसम विभाग के द्धारा जारी किया गया है। बता दें कि राजस्थान में चक्रवात बन रहा है। यही वजह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले समय में एक बार फिर से झमाझम बारिश हो सकती है। टेंपरेचर में अधिक बढ़ोतरी होने से मध्य प्रदेश के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है क्योंकि प्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है और तेज गर्मी की वजह से लोग घर से निकलने में परेशान हो रहे हैं।

एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन 10 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम  विभाग ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

बीते 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रायसेन में 0.6, मंडला में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। बादल बने रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास बना हुआ है। पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। तेलंगाना से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी इन तीन मौसम प्रणालियों के अतिरिक्त वर्तमान में तीन किलोमीटर की ऊंचाई पर हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है।

Also Read – Numerology 21 April: इन 3 मूलांक वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी, कार्यक्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता, रोमांटिक रहेगा आज का दिन

मौसम का बड़ा अपडेट

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में दोपहर बाद मौसम और बिगड़ेगा। हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 21 और 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। बुधवार तड़के 3 बजे भोपाल में आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। सुबह 7 बजे भी तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। छिंदवाड़ा में भी गुरूवार देर रात आंधी के साथ पानी गिरा। सीहोर और शाजापुर में भी बूंदाबांदी हुई। भोपाल में 24 घंटे में 1.2 मिमी, जबकि इससे सटे रायसेन जिले में 1.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

MP Weather: इन 10 जिलों में आंधी और तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग  ने जारी किया अलर्ट - Ghamasan News

21 अप्रैल : भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
22 अप्रैल : राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला। मध्य प्रदेश के मौसम में फिलहाल कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बेमौसम बारिश का दौर जारी है। कुछ स्थानों में तो बेर के आकार के ओले भी गिर रहे हैं। रविवार को सागर, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, भोपाल में बारिश हुई। वहीं, ग्वालियर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश दर्ज हुई है। जबकि अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बना रहा।

3 मौसम प्रणाली एक्टिव

weather forecast today live updates 23 june 2022 thursday aaj ka mausam up  delhi bihar jharkhand monsoon news prt | Weather Forecast Update: बंगाल,  अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह समेत इन जगहों

देश के मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उसके आस पड़ोस बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन बना हुआ है। इसके आलावा महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसके कारण 22 और 30 अप्रैल को भी तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्से में 22 अप्रैल के दौरान मौसम खराब रहेगा। इसमें मध्य प्रदेश के अलावा पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली पश्चिम राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल है। इन राज्यों में चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले हैं। मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।

आंधी-तूफान का अलर्ट

Monsoon Update heavy rain in three days meteorological department issued alert  in Madhya Pradesh mpap | अभी जारी रहेगा MP में झमाझम बारिश का दौर, मौसम  विभाग ने इन जिलों में जारी

मध्यप्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं आंधी चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में तेज गर्जना के साथ बरसेंगे बादल, कहीं-कहीं बूंदाबांदी से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र भोपाल की ओर से जारी हुए अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश के 20 से अधिक जिलों में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था। मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट जारी किया गया है। उसके मुताबिक़ राजधानी भोपाल सहित विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर एवं छतरपुर ज़िलों में कुछ स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है।