MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : नई मौसम प्रणाली के सक्रिय होने से पश्चिमी भाग भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग का मिजाज अकस्मात रूप से परिवर्तित हो गया है। बीते 24 घंटे में 12 से अधिक जिलों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। आज रविवार को भी प्रदेश के 28 जिलों में धुआंधार वर्षा का अलर्ट जारी लागू कर दिया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो आज बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों में कम नमी का क्षेत्र निर्मित हुआ है, इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में काफी ज्यादा मात्रा में एक्टिव हो गई है। यह नई मौसम प्रणाली छत्तीसगढ़ की तरफ बढ़ेगी, जिसके असर से पश्चिमी भाग उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में सामान्य से तूफानी वर्षा हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, भिन्न-भिन्न जगहों पर एक्टिव हुई इन मौसम प्रणालियों के चलते एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जिसके असर से भोपाल-इंदौर और ग्वालियर में भारी वर्षा के संकेत जताए जा रहे है। जबलपुर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी छिटपुट जगहों पर तेज बरसता देखने को मिल सकती है। वहीं मौजूदा समय में उत्तरी ओड़िशा व पश्चिमी बंगाल के पास कम नमी का इलाका एक बार फिर से निर्मित हो गया है, जो अगले 48 घंटे में उत्तर पश्चिम डायरेक्शन की तरफ बढ़ेगा, जिससे इंदौर में 22 अगस्त के बाद ही बरसात की हलचलें काफी तीव्र हो जाएगी। ग्वालियर में 20 अगस्त को सामान्य से तेज बारिश के संकेत जताए गए हैं।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार को जबलपुर, रीवा, सागर एवं शहडोल संभाग के जिलों में छिटपुट इलाकों एवं भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश का अंदेशा जताया गया है। आज सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्ना में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी कर दी गई हैं। इंदौर में 22 अगस्त के बाद ही एक बार फिर से वृष्टि की गतिविधियां बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है और

क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान

MP मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में बिहार के इर्द गिर्द हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोन बना हुआ है। एक द्रोणिका मणिपुर एवं दूसरी द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वही वर्षाऋतु द्रोणिका हिमालय की तलहटी में जा पहुंची। पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के अड़ोस पड़ोस एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। वहीं इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में आंध्रा के किनारे पर भी हवा के ऊपरी हिस्सों में एक साइक्लोन बना हुआ है। अलग-अलग जगहों पर बनी इन मौसम प्रणालियों का फिलहाल मध्य प्रदेश के मौसम पर खास प्रभाव पड़ने वाला है, जिससे वर्षाकाल की हलचल लगातार देखने को मिलेगी।

आज इन जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट

  • मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बता करें तो आज रविवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं हल्की फुल्की वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।

     

  • जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में छिटपुट स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।

     

  • भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

     

  • नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।

     

  • जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों मेंआंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।