IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों तेज हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rainfall Alert Today: कल यानी की रविवार से पूरे देश के मौसम में कल शाम से कई सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं। जहां दिसंबर की एंट्री के साथ ही पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही मौसम कार्यालय (IMD) के मुताबिक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट और मध्य प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में आज, 27 नवंबर को व्यापक रूप से वर्षा होने की आशंका जताई गई है। वहीं, नेशनल कैपिटल दिल्ली में मौसम फिर से अंगड़ाई लेगा। IMD ने दिल्ली में सोमवार को रिमझिम बौंछारें गिरने और मामूली वर्षा के आसार होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में कमी रिकॉर्ड की जाएगी।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी

स्काईमेट के अनुरूप, इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के ऊपर सक्रिय है। आज यानी 27 नवंबर को गुजरात के अमरेली, भावनगर, सूरत, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी में वर्षा का अंदेशा जताया गया है। 3पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मामूली से भारी वर्षा और कुछ एक जगह पर स्नोफॉल भी देखने को मिल सकती है।

मौसम कार्यालय ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 24 घंटे में तूफानी वर्षा बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। वहीं, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड में भी वर्षा होने की आशंका जताई गई है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के कई शहरों में पिछली रात्रि भी वर्षा हुई है। जिसके कारण से इन राज्यों में सर्दी और भी अधिक बढ़ गई है। IMD ने इस सप्ताह के आखिरी तक देश भर में सर्दी बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं, दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में दिसंबर में सर्दी अपना भयंकर रंग दिखा सकती है।

आज यानी 27 नवंबर के विषय में बात की जाए तो दिल्ली में कम से कम टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस और अधिक से अधिक टेंपरेचर 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। जबकि दिसंबर के प्रारंभ में कम से कम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की कमी देखने को मिलेगी। इस बीच मामूली से भारी कोहरा भी छाए रहने का अंदेशा जताया गया है।

पहाड़ों की बर्फ बढ़ाएगी दिल्ली की कंपकंपी

मौसम कार्यालय के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को दिल्ली में मामूली रिमझिम बौछारें गिर सकती है। वहीं, पहाड़ों पर पड़ने वाली बर्फबारी के दौरान देश की राजधानी में भी सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे इन जगहों का पारा काफी हद तक कम हो जाएगा। IMD के अंदेशे के अनुसार, दिल्ली में तीन से चार डिग्री तक टेंपरेचर पहुंच सकता हैं।

दक्षिण भारत में हो रही जोरदार बरसात

मौसम कार्यालय के मुताबिक, आज तमिलनाडु के कांचीपुरम, रानीपेट और तिरुवल्लूर जिलों में जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है। जहां आपको बता दें दक्षिण भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से निरंतर बरसात का चरण देखा जा रहा हैं। मौसम कार्यालय ने गुजरात के तटीय इलाकों में 50 किलोमीटर की गति से हवाए चलने और वर्षा होने की चेतावनी जारी कर दी है। गुजरात के सूरत, नवसरी, वलसाड, दाहोद, गिरसोमनाथ, जूनागढ़, महीसागर, भावनगर, जामनगर, तापी, डांग सहित कई ज़िलों में वर्षा होगी।

इन शहरों में हो रही मामूली से भारी वर्षा

IMD ने बताया कि, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज समेत सामान्य से तेज वर्षा, और जोरदार हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि भी होने के आसार दिख रहे है। अभी हाल की सैटेलाइट इमेजरी में गुजरात राज्य और दक्षिण राजस्थान में स्पष्ट रूप से साफ आकाश दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में मध्यम बादल, और उत्तर मध्य महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भारी से अत्यंत व्यापक वर्षा होगी।