अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Alert : प्रदेश के मौसम में कई सारे हेरफेर देखने को मिल रहे हैं। जिसके पश्चात एक बार पुनः पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है। इधर बादलों की वजह से शीतलता में अत्यधिक वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सुकून का अनुभव हो रहा है। प्रदेश के कम से कम और ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर में भी परिवर्तन देखा जा रहा है। जहां अधिकांश जिलों में अल्प टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है, जबकि अधिक से अधिक टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखी गई है। यहां मौसम कार्यालय (IMD) ने इस पर भविष्यवाणी जारी करते हुए लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम कार्यालय ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश की राजधानी में मंगलवार को कोहरा देखने को मिला। सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक तापमान 12 डिग्री रहा, जिसके कारण प्रदेश में कोहरे का प्रभाव बढ़ा। इसके परिणामस्वरूप कई ट्रेनों और फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। पिछले 3-4 दिनों में तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट हुई है और नए साल तक भी और भी ठंडक की आशंका है। इस दौरान बारिश होने और ओले गिरने की संभावना है, जिससे दृश्यता में भी कमी हो रही है। पिछले 2 दिनों से प्रदेश में घना कोहरा बना हुआ है, जिसका प्रभाव आवागमन पर भी पड़ रहा है। 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में और भी गिरावट आ सकती है, और इसके कारण ट्रेनें लेट चल रहीं हैं और कुछ तो कैंसल भी हो गई हैं।

इन जिलों में वर्षा के आसार

काफी दिनों से प्रदेश के कई जिलों में घना और सामान्य कोहरा डेरा डाले हुए है। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, और छतरपुर में काली चादर बिछी हुई दिखने के आसार बन रहे हैं। जबकि दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, विदिशा, अशोकनगर, टीकमगढ़, पन्ना, उत्तरी सागर, और दमोह में मामूली या सामान्य कोहरा बना हुआ है। कम से कम टेंपरेचर में सागर संभाग के कुछ जिलों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य समस्त संभागों के जिलों में पारे में बड़े बदलाव का महसूस नहीं हुआ है।

रीवा संभाग के जिलों में पारे में मामूली से अधिकता देखी जा रही है, शहडोल संभाग के जिलों में अत्यंत तीव्र तापमान दर्ज किया गया है, और अन्य बचे संभागों के जिलों में पारा मध्यम बना हुआ है। जहां आगामी हफ्ते में, जिलों में कोहरे की बढ़ती आशंका जताई गई है और कुछ जगहों पर 2 जनवरी 2024 तक भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं एक्टिव हैं और ग्वालियर चंबल संभाग में उत्तरी-पूर्वी हवाएं टकराएंगी, जिससे उन क्षेत्रों में ठंडी हवाएं बनी रहेंगी। इसके साथ ही, घने कोहरे का आनंद लेने का सुनहरा मौका होगा। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक ओला और बारिश की संभावनाएं हैं, जैसे कि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग में। दक्षिणी हिस्सों में इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, और शहडोल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।