MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Today : मध्यप्रदेश में एक बार फिर गरज चमक के साथ कई जिलों में मूसलाधार वर्षा की प्रबल आशंका जताई गई है। वहीं इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड में भारी वृष्टि का अनुमान जताया गया है। हालांकि वर्षा की हलचल 3 से 4 दिनों तक लगातार बरकरार रहने वाली है। वहीं बालाघाट, दमोह, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुर में तूफानी वृष्टि के साथ ही गरज चमक की आशंका व्यक्त की गई है।

इसी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मंडला, कटनी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना में भी तूफानी बारिश की भविष्यवाणी जारी कर दी गई है। वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग में सभी को सावधान रहने के ऑर्डर जारी कर दिए है। वहीं नर्मदा पुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित सागर और ग्वालियर संभाग में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि खरगोन अलीराजपुर झाबुआ व और उज्जैन संभाग में भी वृष्टि देखने को मिल सकती है।

बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर उफान पर

आपको बता दें कि प्रदेश में वर्षाऋतु की एक्टिवनेस से बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया है। वहीं 24 जिले में अचानक धुआंधार वृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं गुरूवार को बड़वानी से 5 किलोमीटर दूर राजघाट पर नदी का जलस्तर 131.90 मीटर के पार पहुंच गया है। वहीं नर्मदा नदी खतरे के निशान से 8.6 मीटर ऊपर बह रही है। हालांकि मौसम प्रणाली में कुछ ही क्षण बाद नए परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके बाद 5 से 6 दिनों के बाद एक बार फिर से भयंकर बरसात की हलचल पर पूर्ण विराम लगा दिया।

आज इन जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर में तेज से तूफानी वर्षा का आवागमन देखने को मिल सकता है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर में सामान्य से तूफानी बरसात हो सकती है। रीवा, सागर-शहडोल संभाग और इनसे सटे जिलों में शुक्रवार को बरसात का सिलसिला बरक़रार रहने वाला हैं।

आज इन जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के जारी अनुमान की बात करें तो आज शुक्रवार को भी जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभाग के जिलों में छिटपुट जगहों पर सामान्य वर्षा का अंदेशा जताया गया हैं।
जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बारिश का कहर देखने को मिल सकता हैं।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में साधारण से भरे वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।
नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मामूली वर्षा के संकेत जताए गए है।
जबलपुर समेत संभाग के मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट के साथ ही नजदीकी जिलों मेंआंधी तूफान के साथ बारिश और छिटपुट स्थानों पर धुआंधार वर्षा की आशंका जताई गई है।