IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Rain Alert : पश्चिमी विक्षोभ के चलते देशभर में आने वाले दिनों साधारण से मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर बाढ़, भूस्खलन, और वज्रपात जैसे हालात देखने को मिलेंगे। इस तबाही के चले कई राज्यों में बाढ़ के चलते भारी नुकसान से गुजरना पड़ सकता हैं। साथ ही IMD ने अभी आगामी दिनों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी रहने का अंदेशा जताया हैं। 14-15 अगस्त को दिल्ली-NCR में पुरे दिन बदरा छाए रहने का संकेत दिया गया हैं। कुछ एक स्थानों पर मामूली वर्षा (Rainfall) या बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। वहीं सोमवार मंगलवार को छिटपुटस्थानों पर बिजली की तेज कड़कड़ाहट के साथ मूसलाधार बरसात होने के भी संकेत जताए गए है। वहीं यूपी के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ भारी से तबाही वाली बारिश का मंजर देखने को मिल सकता हैं। वहीं भारी वृष्टि का सिलसिला 19 अगस्त तक बरक़रार रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17अगस्त तक सामान्य से तेज वृष्टि के साथ नई मौसम प्रणाली के बनने के साथ ही तूफानी बरसात का मंजर देखने को मिल सकता हैं।

वहीं IMD द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल में भिन्न-भिन्न स्थलों पर तूफानी से भयंकर वृष्टि की आशंका जताई गई है, जिसे देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ भागों में भी धुआंधार वर्षा की चेतावनी जारी कर दी गई है, वही नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक भारी वृष्टि की आशा जताई गई है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार उप हिमालयी ,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भिन्न-भिन्न जगहों पर तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है।

16 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश

IMD के विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के बीच पूर्वोत्तर भारत में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश के बरकरार रहने की आशंका जताई गई है। 16 अगस्त से पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश की हलचल में वृद्धि हो सकती है। 15 और 16 अगस्त को ओडिशा और 16 अगस्त को झारखंड में और 14-16 दिनांक के उपरान्त अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मामूली और भारी से बारिश के साथ भिन्न-भिन्न स्थलों पर तूफानी बरसात के होने की आशंका जताई गई है। बिहार के कुछ जिलों में आज खुलकर बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिम के साथ-साथ अररिया और किशनगंज जिलों में एक या अन्य जगहों पर भारी वर्षा और वज्रपात की भविष्यवाणी की गई है, वही दूसरे जिलों में काले मेघ छाए रहेंगे और मामूली से भारी बारिश भी हो सकती है।

हिमाचल उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

चलिए अब बात करते हैं पहाड़ी जगहों की तो यहां पर हिमाचल उत्तराखंड में भी घातक वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। इस पूरे वीक इन जगहों पर तूफानी वृष्टि का कहर देखने को मिलेगा। इसके लिए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी जमकर बादलों के गरजने का अंदेशा जताया गया है।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो जगहों पर सामान्य से धुआंधार वर्षा के साथ कुछ जगहों पर जल से कई स्थानों के तरबतर होने का खतरा भी बताया गया हैं। वहीं गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में कम से ज्यादा वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मंगलवार और बुधवार को खतरनाक बारिश का अंदेशा जताया गया है।

यहां होगी सबसे अधिक बारिश

  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भयंकर बरसात के साथ तूफान आ सकता हैं।
  • हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय-पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की फुल्की वर्षा और गरज के साथ फुहारे पड़ने की आशंका भी जताई गई है।
  • गुजरात, महाराष्ट्र और कोंकण-मालाबार तट पर ज्यादा से ज्यादा वर्षा और तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की आशंका जताई गई है।
  • लद्दाख में छिटपुट बारिश/बर्फबारी और गरज के साथ मामूली बूंदाबांदी पड़ने की आशंका जताई गई है।
  • उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक और लक्षद्वीप में आंधी के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।

चक्रवाती हवाओं का असर

दरअसल IMD के अनुसार मौजूदा समय में वर्षाऋतु की ट्रफ लाइन नॉर्मल कंडीशन के उत्तर में विकसित हो रही है, जिसके 4-5 दिनों तक उत्तर या हिमालय की तलहटी में पहुंचने की प्रबल आशंका जताई गई है।

इन इलाकों में मौसम का भारी अलर्ट

  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में तेज वर्षा के संकेत बताए गए हैं।
  • झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ भागों में भारी वर्षा हो सकती है।
  • बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अति भारी बारिश की आशंका है।
  • अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप इलाकों में व्यापक बारिश और आंधी तूफ़ान का अंदेशा जताया गया हैं।
  • गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश और तूफान की आशंका बनी हुई है।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में काफी व्यापक बारिश और आंधी के साथ तेज तूफ़ान भी आ सकता हैं।
  • हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की फुल्की बूंदाबांदी के आसार।