अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसूनी बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। कहीं अत्यंत तो कहीं साधारण बूंदाबांदी हुई। उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर जिलों में कई जगहों में बाढ़ की स्थिति बन गई। सिवनी जिले के डूंगरिया डैम की दीवार में पानी के रिसाव होने के कारण आसपास के कुछ गांव को तत्काल खाली कराया गया है। डिंडोरी और मंडला से सतत आ रहे जल के कारण नर्मदा का जलस्तर तीव्रता के साथ आगे बढ़ने लगा है।

दमोह में सबसे अधिक बारिश

वहीं गुरुवार को 24 घंटों के बीच दमोह में सबसे ज्यादा 143 मिलीमीटर पानी गिरा। खजुराहो में 97.8, रीवा में 65, गुना में 63.8, सतना में 52.5, पचमढ़ी में 51.4, मंडला में 50, उमरिया में 45.2, नौगांव में 38.6, शिवपुरी में से 30, जबलपुर में 30.8, टीकमगढ़ में 24, छिंदवाड़ा में 16.8, उज्जैन में 14.2, रायसेन में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। सागर, धार, नरसिंहपुर, सीधी, नर्मदापुरम, मलाजखंड, रतलाम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, दतिया और सिवनी में भी साधारण बारिश हुई।

MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट  जारी - MP Breaking News

उधर, गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक शिवपुरी में 54, रतलाम में 43, खरगोन में 38, नोगांव में 30, पचमढ़ी में 19, इंदौर में 17.7, नर्मदापुरम में 16, धार में 12, खजुराहो में 11.8, उज्जैन में 11, बैतूल में 10 मिलीमीटर पानी गिरा। जबकि मंडलाज़, भोपाल, दमोह, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, गुना, सागर और रीवा में भी बरसात दर्ज हुई है।

Also Read – इन राशि वाले जातकों की धन संपत्ति में होगी वृद्धि, वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता, संतान पक्ष से मिलेगा शुभ समाचार मिलेगा

9 जुलाई से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

मध्यप्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इसी के साथ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं झमाझम बारिश की भविष्यवाणी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुआबिक आगामी 3-4 दिनों के बाद बरसात की रफ़्तार में कमी आने की आशंका है। इसके बाद 9 जुलाई के बाद से प्रदेश में फिर बरसात एक बार फिर बारिश का सिलसिला प्रारंभ होगा। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

आज इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी...बाढ़ के साथ हो सकता  है नुकसान - heavy rainfall in madhya pradesh warning issued - GNT

मौसम विभाग ने शुक्रवार को गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश एवं गरज चमक की घटना होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा श्योपुर कला, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

टेंपरेचर में आई भारी गिरावट

प्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश के चलते सबसे ज्यादा टेंपरेचर में कमी आने से लोगों को राहत महसूस हुई है। गुरुवार को रीवा में सबसे ज्यादा 33.6 डिग्री सेल्सियस सबसे ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ। जबलपुर में 29.7, राजधानी भोपाल में 30.3, ग्वालियर में 34.5, इंदौर में 27.8 डिग्री सेल्सियस सबसे ज्यादा टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ है।